टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर (22-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 17 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने निदाहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर रहीम की नाबाद 72 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुंदर के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। (यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन बनाकर भी ट्रोल हुए रोहित शर्मा, लोगों ने किए फनी कमेंट्स)
बांग्लादेश को 177 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो सुदंर ने उन्हें हासिल नहीं करने दी। सुंदर ने 40 रनों तक ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम की जीत का हीरो बताया।
रोहित ने मैच के बाद कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की। नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। वॉशिंगटन ने काफी बहादुरी से गेंदबाजी की और वह फ्लाइट देने से नहीं डरे। सुंदर साफ तौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। इससे मुझे राहत मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी।
बता दें कि रोहित शर्मा ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 61 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उन्होंने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की।