क्रिकेट विश्व कप 2023: टीम इंडिया की घोषणा, रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगा भारत, चहल चूके, केएल राहुल और कुलदीप को मिला मौका

क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। 

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 5, 2023 14:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैरोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या निभाएंगेइनके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत 15 खिलाड़ियों को मिली है जगह

मुंबई: क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। लंबे समय की प्रतिक्षा के बाद चयनकर्ता समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम इंडिया की घोषणा की। अजित अगरकर ने बताया कि इस विश्वकप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि उपकप्तान की जिम्मदारी हार्दिक पांड्या के कंधे पर होगी। 

इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से जारी 15 खिलाड़ियों में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल हैं।

विश्व क्रिकेट 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और यह मुकाबला चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। 

अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि विश्वकप में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिलेगा। वहीं एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

साल 2023 का क्रिकेट विश्वकप भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार भारत क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अकेले ही विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भारत साल 1987, 1996 और 2011 में क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी कर चुका है लेकिन उसमें अन्य देश भी शामिल थे।

क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईक्रिकेटरोहित शर्माटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या