महिला क्रिकेट: मंधाना की बैटिंग के बाद झूलन-शिखा की पेस से दक्षिण अफ्रीका पस्त, भारत जीता

प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे अधिक 84 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: February 5, 2018 20:47 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सोमवार को आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत खेले गए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 88 रनों से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए भारत ने 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 43.2 ओवर में केवल 125 रनों पर सिमट गई। झूलन ने 9.2 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटके। वहीं, शिखा ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। 

बहरहाल, बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन निकर्क ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और शिखा ने पहला झटका लिजेले ली (3) के विकेट के रूप में दिया। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और एक समय दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 57 पर पविलियन लौट चुकी थी। 

इसके बाद छठे विकेट के लिए मैरिजेन कैप (23 रन) ने कप्तान डेन के साथ 37 रनों की साझेदारी कर थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया। हालांकि, 23वें ओवर नें इस जोड़ी के टूटते ही टीम मुकाबले से बाहर हो गई।

इससे पहले टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे अधिक 84 रन बनाए। मंधाना ने 98 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा कप्तान मिताली राज ने भी 45 रन बनाए।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकामिताली राजस्मृति मंधानाझूलन गोस्वामी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या