India women's cricket coach 2023: एक विदेशी और दो भारतीय ने भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट, 30 जून को साक्षात्कार, जानें कौन हैं

India women's cricket coach 2023: भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 29, 2023 21:11 IST2023-06-29T21:10:19+5:302023-06-29T21:11:51+5:30

India women's cricket coach 2023 Jon Lewis, Amol Muzumdar and Tushar Arothe shortlisted Cricket Advisory Committee 30 june running post | India women's cricket coach 2023: एक विदेशी और दो भारतीय ने भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट, 30 जून को साक्षात्कार, जानें कौन हैं

file photo

Highlightsबांग्लादेश दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ यात्रा करे।उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वारियर्स के कोच थे।2024 टी20 विश्व कप और 2025 वनडे विश्व कप हैं।

India women's cricket coach 2023: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच जॉन लुईस, भारत के अमोल मजूमदार और पूर्व भारतीय महिला टीम के कोच तुषार अरोठे को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

सुलक्षणा नाइक, जतिन परांजपे और अशोक मल्होत्रा ​​की सीएसी 30 जून को इन तीनों का साक्षात्कार लेगी। बीसीसीआई चाहता है कि नया कोच जुलाई में बांग्लादेश दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ यात्रा करे। 47 वर्षीय लुईस एक पूर्व काउंटी खिलाड़ी हैं।

इस साल उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वारियर्स के कोच थे। 56 वर्षीय तुषार अरोठे महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में दो बार काम कर चुके हैं और गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजी कोच के रूप में डब्ल्यूपीएल का भी हिस्सा थे। 48 वर्षीय मजूमदार मुंबई के शानदार रणजी ट्रॉफी रन-गेनर हैं।

दो सीज़न पहले मुंबई को मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 खिताब दिलाया था। वह राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का हिस्सा थे और उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कोचिंग की है। बांग्लादेश दौरे में तीन वनडे और टी20 मैच शामिल हैं। अगले दो वर्षों में भारतीय महिला टीम के लिए दो प्रमुख आईसीसी आयोजन हैं, 2024 टी20 विश्व कप और 2025 वनडे विश्व कप हैं।

अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है। पता चला है कि इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी इस पद के लिये आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं।

अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में साक्षात्कार लेगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘साक्षात्कार शुक्रवार को लिये जायेंगे। ’’ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से मुख्य कोच के बिना है जब रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि तुषार को वापस लाना अच्छा विकल्प होगा। टीम को ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नये आइडिया हों। अमोल जैसा कोच उन्हें आगे ले जाने के लिए सही होगा। ’’

मुख्य कोच चुनने के बाद सीएसी के भारतीय पुरुष टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करने की संभावना है क्योंकि यह पद चेतन शर्मा को बाहर किये जाने के बाद फरवरी से खाली पड़ा है। इसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जून है और इसके साक्षात्कार एक जुलाई को होने की संभावना है। अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता के पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं।

Open in app