IND W v SA W: भारतीय टीम ने लगातार 3 गेंदों पर झटके विकेट, फिर भी नहीं बनी हैट्रिक

IND W v SA W: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए टारगेट को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 4, 2019 09:51 IST

Open in App

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद श्रृंखला पांच की बजाय छह मैचों की कर दी गई। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर पूनम यादव ने 15 रन देकर एक विकेट लिया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दो और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने तीन विकेट लिये।

लगतार तीन गेंदों पर गिरे विकेट: साउथ अफ्रीका की पारी में एक वक्त ऐसा भी आया जब टीम ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटके। 18.6 ओवर में एनी बोश (11) को राधा यादव ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करवा दिया।

अगला और पारी का आखिरी ओवर दीप्ति शर्मा के हाथों में था। पहली बॉल पर उन्होंने शबनिम इस्माइल (0) को वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि अगली गेंद पर लारा गुडॉल (15) विकेटकीपर तान्या भाटिका के हाथों स्टंप आउट हो गईं।

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए टारगेट का भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में ही 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या