IND Vs WI 4th ODI: रोहित शर्मा ने ठोका 21वां शतक, टूटे सचिन तेंदुलकर के ये दो रिकॉर्ड

रोहित ने 21वां शतक 98 गेंदों पर पूरा किया। इसके बाद भी रोहित का शानदार खेल जारी रहा और वे 162 रन बनाकर 44वें ओवर में पवेलियन लौटे।

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2018 17:04 IST

Open in App

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने करियर का 21वां वनडे शतक ठोका। इस दौरान इस रोहित ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किये। रोहित ने भारतीय पारी के 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

रोहित ने ये शतक 98 गेंदों पर पूरा किया। हालांकि इसके बाद भी रोहित का शानदार खेल जारी रहा और वे 162 रन बनाकर 44वें ओवर में पवेलियन लौटे। रोहित ने अपनी 137 गेंदों की पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाये। इसके साथ ही रोहित सातवीं बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं। 

टूटा सचिन के छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर के भारत के लिए वनडे में 195 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड हालांकि महेंद्र सिंह धोनी (211) के नाम है। इस तरह रोहित 197 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली (189) हैं, जबकि पांचवें नंबर पर युवराज सिंह (153) हैं। 

रोहित सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

रोहित अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर चौथे सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। सबसे कम पारियों में 21 शतक का रिकॉर्ड हाशिम अमला (116 पारी) के नाम है। बहरहाल रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 200वीं पारी में अपना 21वां वनडे शतक लगाया था जबकि रोहित ने ये कमाल केवल 186वीं पारी में किया। ये है सबसे कम पारियों में 21 शतकों की लिस्ट...

हाशिम अमला (116 पारी)विराट कोहली (138 पारी)एबी डिविलियर्स (183 पारी)रोहित शर्मा (186 पारी)सचिन तेंदुलकर (200 पारी)सौरव गांगुली (217 पारी)

ओपनर के तौर पर 19 शतकों के मामले में भी सचिन छूटे पीछे

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल वनडे करियर में बतौर ओपनर यह 19वां शतक है। इसी के साथ रोहित बतौर ओपनर दूसरे सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने 107वीं पारी में यह 19वां शतक जमाया। इस लिस्ट में भी हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 102 पारियों में बतौर ओपनर 19 शतक लगा दिये थे। बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 19 शतक....

हाशिम अमला (102 पारी)रोहित शर्मा (107 पारी)सचिन तेंदुलकर (115 पारी)तिलकरत्ने दिलशान (152 पारी)क्रिस गेल (172 पारी)

बता दें कि साल 2013 से भी रोहित सबसे अधिक वनडे शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित का यह जनवरी-2013 के बाद से 19वां शतक है। वहीं, विराट कोहली 25 शतक जड़ चुके हैं। हाशिम अमला ने 16 और शिखर धवन ने 15 शतक जनवरी-2013 से अब तक जड़े हैं।

बता दें कि चौथे वनडे में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए दो बदलाव किये हैं। युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को बाहर कर रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को टीम में वापस बुलाया गया है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्मासचिन तेंदुलकरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या