जनवरी 2017 के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रायुडू, मिडल ऑर्डर का सूखा किया खत्म

अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और एक जिम्मेदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया।

By सुमित राय | Updated: October 30, 2018 17:00 IST2018-10-30T17:00:25+5:302018-10-30T17:00:25+5:30

India vs Windies, 4th ODI: Ambati Rayudu breaks India's middle-order drought | जनवरी 2017 के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रायुडू, मिडल ऑर्डर का सूखा किया खत्म

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में रायुडू ने 81 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा की 162 रनों की पारी के बाद अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को 153 रनों पर समेट दिया और 244 रनों से जीत दर्ज की।

शुरुआती दो झटके लगने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और एक जिम्मेदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। रायुडू ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 81 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

सॉल्व हुई टीम इंडिया की सबसे बड़ी मिस्ट्री

रायुडू के इस शतक के बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी मिस्ट्री सॉल्व हो गई, जो लंबे समय से चली आ रही थी। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए उसका मिडल ऑर्डर समस्या बना हुआ था, खासतौर पर नंबर चार सबसे बड़ी समस्या थी। इस धमाकेदार पारी के बाद रायुडू ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूती से पेश की है।

जनवरी 2017 के टॉप 3 के अलावा किसी बल्लेबाज का शतक

जनवरी 2017 के बाद यह पहला मौका था जब टॉप 3 बल्लेबाज (रोहित, धवन और कोहली) के अलावा किसी और बल्लेबाज ने शतक जमाया है। इससे पहले जनवरी 2017 में केदार जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज मिडल ऑर्डर में सफल नहीं हो पाया था।

चौथे नंबर के बल्लेबाज ने 22 महीने बाद लगाया शतक

22 महीने बाद भारत के लिए नंबर 4 के किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका है। इससे पहले साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद रायडू तीसरे बल्लेबाज हैं, जिसने भारत के लिए नंबर 4 पर आकर शतक लगाया है। उनसे पहले मनीष पांडे और युवराज सिंह ने ये कारनामा किया है।

रोहित-कोहली ने जमकर की रायुडू की तारीफ

मैच के बाद रोहित ने अंबाती रायुडू की जमकर तारीफ की और कहा, 'उम्मीद करता हूं कि उसने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिए हैं। मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी।'

वहीं कोहली ने रायुडू को बुद्धिमान बल्लेबाज बताया और कहा, 'रायुडु ने मौके का पूरा फायदा उठाया। हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है। वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है।'

रायुडू ने रोहित के साथ की 211 रनों की साझेदारी

विंडीज के खिलाफ अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 211 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को बड़ा स्कोर करने में मदद की। रोहित ने अपने 21वें शतक के दौरान 137 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और चार छक्के मारे, जबकि रायुडू ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े।

Open in app