भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में सोमवार (29 अक्टूबर) को खेले गए चौथे वनडे के दौरान एक मजेदार घटना घटी। भारत ने इस मैच में 377 रन का स्कोर बनाने के बाद विंडीज टीम को 153 रन पर समेटते हुए 224 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
इस मैच में विंडीज पारी के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का एक वर्ग अचानक ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम लेकर चिल्लाने लगे। इसके जवाब में कोहली ने इन दर्शकों को थम्स-अप करते हुए इस अभिवादन को स्वीकार किया।
ये घटना विंडीज पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के एक ओवर के दौरान घटी। जब ब्रेबोर्न स्टेडियम के एक हिस्से में मौजूद दर्शक कोहली का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए 'अनुष्का-अनुष्का' चिल्लाने लगे।
कोहली ने इन दर्शकों की तरफ थम्स अप करते हुए उन्हें निराश नहीं किया। इस घटना का वीडियो कोहली के एक फैन पेज नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और खूब वायरल हो रहा है।