IND vs WI: विराट कोहली ने बारिश के बार-बार खलल डालने पर जताई नाराजगी, बताया किस बात की थी 'चिंता'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बारिश के बार-बार खलल पर नाराजगी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 9, 2019 17:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना में खेला गया पहला वनडे बारिश के कारण रद्दभारतीय कप्तान कोहली ने मैच के दौरान बार-बार बारिश के खलल पर जताई नाराजगीभारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के गुरुवार को गयाना में खेले गए पहले वनडे में बारिश के बार-बार खलल डालने से नाखुश नजर आए। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को गयाना में पहला वनडे बारिश की वजह से करीब दो घंटे देरी से शुरू हुआ और फिर दो बार और बारिश का खलल पड़ने के बाद आखिरकार इसे रद्द करना पड़ा। खेल रोके जाने के समय वेस्टइंडीज ने ओपनर क्रिस गेल का विकेट गंवाकर 13 ओवर में 54 रन बनाए थे। 

टॉस में देरी के बाद 43 ओवर प्रति पारी का किया गया मैच एक और बार बारिश के खलल के बाद 34 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था और दोबारा बारिश आने पर इसे रद्द कर दिया गया।

बार-बार बारिश के खलल से नाखुश हुए कोहली

बारिश को क्रिकेट का 'सबसे खराब' हिस्सा बताते हुए विराट कोहली ने मैच रद्द होने के बाद कहा कि बार-बार बारिश के खलल से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा रहता है।

कोहली ने कहा, 'ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है। खेल रुककर फिर शुरू होने कभी अच्छा अहसास नहीं है। या तो बारिश ही हो या फिर पूरा मैच हो। आपको जितनी बार रुकना पड़ता है, उतना ही ज्यादा सावधान आप रहना चाहते हैं, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी खुद को चोटिल न करें।'

वेस्टइंडीज की पिचों के बारे में विराट कोहली ने कहा कि वहां कुछ पिचें कड़ी चुनौती पेश करती हैं जबकि कुछ काफी धीमी हैं।

भारतीय कप्तान ने कहा, 'वेस्टइंडीज में कुछ पिचें आपकी असली परीक्षा ले सकती हैं। कुछ पिचों में अच्छा उछाल और गति होती है, लेकिन उनमें से कुछ धीमी होंगी और आपको धैर्य रखना होगा।'

उन्होंने कहा, 'जो टीम अच्छे से माहौल को अपनाती है और अच्छा क्रिकेट खेलती है उसे फायदा होता है। दोनों ही टीमें आने वाले दिनों में ऐसा करना चाहेंगी।'

मैदान गीला होने की वजह से मैच देर से शुरू होने के दौरान विराट कोहली ने डांस करके दर्शकों का मनोरंजनन किया। न सिर्फ कोहली बल्कि क्रिस गेल ने भी अपने डांस मूव्स से दर्शकों की तालियां बटोरीं। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच (11 अगस्त) रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।  

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या