IND Vs WI: कोहली को लगातार तीन शतक के बाद शोएब अख्तर से मिली ये नई 'चुनौती'

विराट कोहली पिछले दिनों से शानदार फॉर्म में हैं और पिछली 15 पारियों में 1348 रन बना चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: October 28, 2018 16:50 IST

Open in App

नई दिल्ली: हर मैच के साथ नया कीर्तिमान गढ़ रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अब एक नई 'चुनौती' मिली है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शनिवार को कहोली की तारीफ करते हुए लिखा कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान 120 इंटरनेशनल  शतक का नया रिकॉर्ड कायम करें।

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में लगातार तीन मुकाबलों में शतक जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। साथ ही लगातार तीन वनडे में तीन शतक जड़ने वाले वह दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं। कोहली ने पुणे में खेले गये तीसरे मैच में 107 रनों की पारी खेली हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बहरहाल, शोएब अख्तर ने पुणे वनडे में कोहली के शतक के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे। विराट कोहली कुछ अलग इंसान हैं। तीन लगातार, ऐसा करने पहले भारतीय, क्या शानदार रन मशीन हैं वे। इस गिनती को 120 के पार ले जाइए जैसा कि मैंने आपके लिए सोच रखा है।' 

बता दें कि फिलहाल कोहली के नाम 24 टेस्ट शतक और 38 वनडे शतक हैं। इस तरह इंटरनेशनल करियर में सबसे अधिक शतकों के मामले में कोहली (62) चौथे नंबर पर हैं और माना जा रहा है कि वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

कोहली पिछले दिनों से शानदार फॉर्म में हैं और पिछली 15 पारियों में 1348 रन बना चुके हैं। इसमें 122.55 के औसत से कोहली ने सात शतक और तीन अर्धशतक जमाये हैं। 

भारत और वेस्टइंडीज फिलहाल वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का चौथा मैच मुंबई में सोमवार (29 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को खेला जाएगा।

टॅग्स :विराट कोहलीशोएब अख्तरभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या