IND vs WI: विराट कोहली के पास धोनी को पीछे छोड़ नया इतिहास रचने का मौका, इन तीन रिकॉर्ड्स के करीब

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरें वेस्टइंडीज दौरे पर एमएस धोनी का टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचने पर होंगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 1, 2019 12:57 PM2019-08-01T12:57:46+5:302019-08-01T12:57:46+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli eye to break MS Dhoni test captaincy record during west indies tour | IND vs WI: विराट कोहली के पास धोनी को पीछे छोड़ नया इतिहास रचने का मौका, इन तीन रिकॉर्ड्स के करीब

विराट कोहली के पास होगा वेस्टइंडीज दौरे पर नए इतिहास रचने का मौका

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने का मौकाकोहली ने अब तक 26 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि एमएस धोनी 27 जीत के साथ सबसे आगे हैंविराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 वनडे रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के करीब

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे पर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

कोहली के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट कोहली के पास इस वेस्टइंडीज दौरे पर एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने का मौका होगा। 

कोहली ने अब तक कप्तान के तौर पर 26 टेस्ट मैच जीते हैं और उन्हें सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। अभी ये रिकॉर्ड 27 टेस्ट जीत के साथ एमएस धोनी के नाम है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान

एमएस धोनी-60 टेस्ट- 27 जीते
विराट कोहली-46 टेस्ट- 26 जीते
सौरव गांगुली-47 टेस्ट-21 जीते
मोहम्मद अजहरुद्दीन-47 टेस्ट-14 जीते
सुनील गावस्कर-47 टेस्ट-9 जीते

कोहली के पास विंडीज के खिलाफ नया रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 33 वनडे में 70.81 के औसत से सात शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1912 रन बनाए हैं। कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 वनडे रन पूरा करने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए महज 88 रन की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 52.43 के औसत से 1573 रन बनाए थे।

कोहली 1000 टेस्ट रन के आंकड़े के करीब

विराट कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टेस्ट पारियों में दो शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 45.73 के औसत से 686 रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए इस दौरे पर 314 रन की और जरूरत है। कोहली अगर ऐसा कर पाते हैं तो वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Open in app