Ind vs WI: दूसरे वनडे में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का ये कमाल का रिकॉर्ड, नए इतिहास से सिर्फ 81 रन दूर

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के करीब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2018 11:52 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हर मैच में उतरने के साथ ही कोई न कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लेते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे में कोहली ने अपना 36वां वनडे शतक ठोकते हुए 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 140 रन तूफानी पारी खेलते हुए भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई।

कोहली अगर इसी फॉर्म से खेलते रहे तो वह बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में ही अपने 10,000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने से महज 81 रन दूर हैं। 

सचिन को पीछे छोड़ते हुए रचेंगे नया इतिहास

कोहली दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने की कगार पर हैं। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 259 पारियों में अपने 10,000 वनडे रन पूरे किए थे। कोहली ने अब तक 212 वनडे की 204 पारियों में ही 9119 रन बना दिए हैं और उनका सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना तय है।

कोहली के लिए 2018 का वर्ष काफी कामयाब रहा है और वह इस साल महज 10 वनडे मैचों में 889 रन ठोक चुके हैं और इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर हैं। 

इस साल वनडे में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जेसन रॉय ने कोहली से ज्यादारन बनाए हैं। लेकिन इन तीनों के औसत में अंतर साफ देखा जा सकता है। कोहली ने जहां इस साल 10 वनडे में 127 की औसत से 889 रन बनाए हैं तो वहीं टॉप पर मौजूद बेयरस्टो ने 22 मैचों में 46.59 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। 

इस साल कोहली ने चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। अगर बैट के साथ कोहली की ये प्रचंड फॉर्म जारी रही तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भारत को जीतने से शायद ही कोई रोक पाए। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या