IND Vs WI: कोहली के बाद अब उमेश भी आये एसजी गेंद के खिलाफ, पहले दिन के खेल के बाद कही ये बात

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही इंग्लैंड में बनने वाली ड्यूक गेंद की पैरवी कर चुके हैं।

By भाषा | Updated: October 12, 2018 20:23 IST

Open in App

हैदराबाद, 12 अक्टूबर: तेज गेंदबाज उमेश यादव भी ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का विरोध करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए जिन्होंने शुक्रवार को कहा कि इसके पुराने होने पर निचले क्रम को रोकना मुश्किल हो रहा है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही इंग्लैंड में बनने वाली ड्यूक गेंद की पैरवी कर चुके हैं। उमेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, 'यदि आप कह रहे हैं कि निचले क्रम ने रन बनाये हैं तो आपको समझना होगा कि इस तरह की सपाट पिचों पर एसजी टेस्ट गेंदों से खेलना मुश्किल है । इससे रफ्तार या उछाल नहीं मिलती।'

उन्होंने कहा, 'आप एसजी गेंद से एक ही जगह पर गेंद डाल सकते हैं लेकिन पिच से मदद नहीं मिलने पर कुछ नहीं हो सकता। मध्य और निचले क्रम के आने पर गेंद नरम हो जाती है और बल्लेबाजी आसान हो जाती है।' 

उन्होंने कहा, 'पुछल्ले बल्लेबाजों को पता है कि गेंद ना तो स्विंग लेगी और ना ही रिवर्स। आपको बस प्रयास करते रहना होता है । बड़े मैदान पर ऐसा नहीं हो सकता।' 

शार्दुल ठाकुर की ग्रोइन चोट के कारण वह लंबे स्पैल के लिये तैयार थे। उन्होंने कहा, 'शार्दुल खेलता तो मैं स्पिनरों की और मदद कर सकता। मुझे तीन विकेट मिले और अगर वह भी दो विकेट ले लेता तो हमारी टीम को मदद मिलती ।लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते। यह खेल का हिस्सा है।'

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजउमेश यादवविराट कोहलीशार्दुल ठाकुर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या