IND Vs WI: उमेश यादव ने झटके 10 विकेट, 19 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ये खास कमाल

उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2018 4:35 PM

Open in App

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट हासिल कर तेज गेंदबाद उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने भारत में खेले गये किसी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके हैं। 

खास बात ये भी है कि भारतीय तेज गेंदबाज की ओर से भारत की जमीन पर 10 विकेट झटकने का ये कारनामा 19 साल बाद हुआ है। साथ ही टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले उमेश 8वें भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गये हैं।

उमेश से पहले भारत में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट झटकने का कारनामा बतौर तेज गेंदबाज भारत की ओर से केवल कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही कर सके हैं। कपिल ने यह कारनामा दो बार 1980 और 1993 में किया है। वहीं, श्रीनाथ ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट झटके थे।

भारत में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

11/146 कपिल देव Vs पाकिस्तान (चेन्नई, 1980) 10/135 कपिल देव Vs वेस्टइंडीज (अहमदाबाद, 1983)13/132 जवागल श्रीनाथ Vs पाकिस्तान (कोलकाता, 1990)10/133 उमेश यादव Vs वेस्टइंडीज (हैदराबाद, 2018)

उमेश के अलावा टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो इसमें कपिलदेव (2 बार), चेतन शर्मा, वेंकटेश प्रसाद, जवागल श्रीनाथ, इरफान पठान (2 बार), इशांत शर्मा और जहीर खान का नाम शामिल है।

उमेश ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट झटके थे जिसकी बदौलत कैरेबियाई टीम 331 पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी उमेश ने 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। उमेश की इस शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में केवल 127 रन बनाकर तीसरे दिन ऑलआउट हो गई और भारत को 72 रनों का आसान लक्ष्य मिला।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजउमेश यादवकपिल देवजहीर खानइरफान पठान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या