वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राजकोट की पिच पर विवाद, BCCI से नाराज है सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन!

वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हैदराबाद में खेलना है। इसके बाद कैरेबियाई टीम को भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2018 16:38 IST2018-10-01T16:38:59+5:302018-10-01T16:38:59+5:30

india vs west indies test saurashtra cricket association not happy with bcci intervention in pitch preparation | वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राजकोट की पिच पर विवाद, BCCI से नाराज है सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन!

बीसीसीआई (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की मेजबानी के दौरान मुफ्त पास को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ से जारी तनातनी के बीच एक पहले टेस्ट के लिए पिच को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है। वेस्टइंडीज को भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और पहला मुकाबला राजकोट में 4 अक्टूबर से खेला जाना है। इसी मैदान की पिच को लेकर पूरा विवाद सामने आया है।

दरअसल, बीसीसीआई अगले महीने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से कुछ अभ्यास हो जाए। इसलिए टीम प्रबंधन ने दोनों टेस्ट मैचों में अधिक उछाल वाली पिच बनाने की इच्छा जाहिर की थी। वेस्टइंडीज के पास अच्छे-खासे तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले परखना चाहता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए बीसीसीआई ने दलजीत सिंह और विश्वजीक पेडियार को राजकोट भेजा है जो इस पर ध्यान रख सकें कि कैसी पिच बनाई जा रही है। हालांकि, इसी हफ्ते से शुरू हो रहे टेस्ट से ठीक पहले सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (एससीए) ने बीसीसीआई के इस कदम पर ऐतराज जताया है।

बोर्ड के पूर्व सचिव और एससीए में दखल रखने वाले निरंजन शाह ने कहा कि बोर्ड गलत परंपरा शुरू कर रहा है क्योंकि सभी मान्यता प्राप्त संघों के पास अनुभवी पिच क्यूरेटर मौजूद हैं जो 365 दिन काम करते हैं। हालांकि, शाह ने ये साफ नहीं किया कि पहले टेस्ट के लिए कैसी पिच तैयार की जा रही है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एससीए के सदस्य शाह ने कहा, 'सौराष्ट्र एक पुराना संघ है। यह पिछले कई सालों से मैचों की मेजबानी कर रहा है। बीसीसीआई का अपना क्यूरेटर भेजना गलत शुरुआत है। अगर मैच के बाद आईसीसी ने पिच को लेकर कोई ऐतराज जताया तो एससीए इसका जिम्मेदार नहीं होगा। बीसीसीआई को ही सारी जिम्मेदारी तब लेनी होगी। खासकर तब, जब पिच को बनाने में हमारे किसी क्यूरेटर की भागीदारी नहीं है।'

बता दें कि लंबे समय से राज्य संघ की ही जिम्मेदारी पिच बनाने की रही है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से बीसीसीआई ने हर स्थान पर अपने क्यूरेटर भेजने शुरू कर दिये। शाह ने कहा कि इस गलत प्रथा को और बढ़ाया जा रहा है।

शाह ने कहा, 'अगर बीसीसीआई ने पिचों को लेकर चिंतित है तो उन्हें हर वेन्यू पर अपना क्यूरेटर नियुक्त करना चाहिए। फिर आपको स्थानीय क्यूरेटर की जरूरत क्यों है? बाहर से आने वाले लोगों से ज्यादा स्थानीय लोगों को बेहतर पता होता है।'

वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हैदराबाद में खेलना है। इसके बाद टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से गुवाहाटी में हो रही है। वेस्टइंडीज का यह दौरा तीन टी20 मैचों के साथ खत्म होगा। इसके बाद कैरेबियाई टीम बांग्लादेश रवाना होगी जबकि टीम इंडिया तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी।

Open in app