IND vs WI: रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, टी20 सीरीज में रच सकते हैं इतिहास

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 02, 2019 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित के पास टी20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकारोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 102 जबकि क्रिस गेल ने सर्वाधिक 105 छक्के जड़े हैंरोहित शर्मा ने अब तक 94 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2331 रन बनाए हैं

भारतीय टीम शनिवार (3 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में फ्लोरिडा में उतरेगी। भारत अपने इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। 

इस टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित ने हाल ही में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों की मदद से सर्वाधिक 648 रन बनाए हैं।

रोहित के पास गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा। अभी रोहित 102 छक्कों के साथ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

उन्हें पहले स्थान पर मौजूद क्रिस गेल (105) और दूसरे स्थान पर मौजूद मार्टिन गप्टिल (103) को पीछे छोड़ने के लिए चार छक्कों की जरूरत है।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल-105मार्टिन गप्टिल-103रोहित शर्मा-102कोलिन मुनरो-92ब्रैंडन मैकलम-91

32 वर्षीय रोहित ने अब तक 94 टी20 इंटरनेशलन मैचों में 32.37 के औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं और इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 118 रन है।

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा का बल्ला हाल ही में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान जमकर चला था और वह एक वर्ल्ड कप संस्करण में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। 

टॅग्स :रोहित शर्माक्रिस गेलभारत Vs वेस्टइंडीजमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या