India vs West Indies: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे, क्योंकि कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है। भारतीय टीम के सात सदस्य कोविड पॉजिटिव हैं। मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं।
बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी - सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर - वेस्टइंडीज सीपीज शुरू होने से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे। चार अन्य लोग भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे।
कुछ नियम लागू हैं, यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रखा जाना चाहिए।" मयंक अग्रवाल और ईशान किशन को रविवार, 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।
गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है । तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे। वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे।
किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था। रोहित ने श्रृंखला के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं।
वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है। ’’