IND Vs WI: ऋषभ पंत बने भारत के 224वें वनडे खिलाड़ी, धोनी ने दिया डेब्यू कैप

ऋषभ पंत ने इसी साल इंग्लैंड दौरे के दौरान नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2018 13:34 IST

Open in App

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम से शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज से भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वनडे डेब्यू किया। इसी के साथ पंत भारत की ओर से इंटरनेशनल वनडे खेलने वाले 224वें खिलाड़ी बन गये हैं। पंत को पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के मौजूदा नियमित विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने डेब्यू कैप दिया।

पंत ने इसी साल इंग्लैंड दौरे के दौरान नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह टीम इंडिया के हिस्सा रहे थे और अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैचों की पहली पारी में 92 रनों की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच से वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी ओसाने थॉमस और चंद्रपॉल हेमराज ने भी वनडे डेब्यू किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल

विंडीज: कीरन पावेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच, ओसाने थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजऋषभ पंतएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या