IND vs WI: भारत के खिलाफ हमारी बैटिंग निराशाजनक रही: वेस्टइंडीज के कोच रीफर

Floyd Reifer: वेस्टइंडीज के कोच फ्लॉयड रीफर ने भारत के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी टीम की बैटिंग पर जताई निराशा

By भाषा | Published: September 01, 2019 5:18 PM

Open in App

किंग्स्टन, एक सितंबर: वेस्टइंडीज के कोच फ्लॉयड रीफर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम के 87 रन तक सात विकेट गंवाने पर बल्लेबाजी के प्रति निराशा व्यक्त की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (16 रन देकर छह विकेट) के घातक शुरूआती स्पैल से वेस्टइंडीज की टीम स्टंप तक भारत के 416 रन के जवाब में पहली पारी में सात विकेट गंवा बैठी।

रीफर ने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी फिर से निराशाजनक रही क्योंकि हमने पारी के शुरू में काफी गेंदों को छोड़ा नहीं। जब गेंद मूव कर रही होती है तो आपको गेंद को जितना संभव हो, उतना देर में शॉट लगाना होता है। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन काफी कठिन रहा, हमने जब शुरुआत की तो हमारा लक्ष्य भारत को जल्दी आउट करना था। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की थी, हमने भारत को तीन रन प्रति ओवर तक रखने के हिसाब से अच्छा किया।’’ 

वेस्टइंडीज की टीम एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रन से हारी थी और अब दूसरे टेस्ट में भी खराब प्रदर्शन से उसके ऊपर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। इस दौरे पर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या