विराट कोहली का हर मैच के साथ और बेहतरीन होते चले जाना जारी है। इस बार उन्होंने विंडीज के खिलाफ विशाखापट्टन में खेले गए दूसरे वनडे में अपना 37वां शतक ठोकते हुए कमाल किया और वह सचिन को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस मैच में 81 रन बनाते ही कोहली ने 205वीं पारी में वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 129 गेंदों में 157 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए अपनी प्रचंड फॉर्म का सबूत दिया।
कोहली की इस उपलब्धि पर अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए चर्चित मुंबई पुलिस ने एक बार फिर से चुटीले अंदाज में ट्वीट किया।
कोहली को उनकी इस उपलब्धि की बधाई देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'इस ओवर स्पीडिंग (तेज गति से रन) के लिए कोई चालान नहीं बल्कि सिर्फ सराहना और अधिक कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।' मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को लोग खूब पंसद कर रहे हैं और ये जमकर वायरल हो रहा है।