Highlightsकुलदीप यादव ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट-ट्रिक उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनकुलदीप ने कहा कि इस हैट-ट्रिक से पहले वह पिछले 10 महीनों से थे दवाब में
विशाखापत्तनम: भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो या अधिक हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गये हैं।
कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को यहां शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट करके हैट-ट्रिक पूरी की।
इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट-ट्रिक बनाई थी। कुलदीप ने बाद में कहा, ‘‘यह मेरे लिये शानदार दिन था। वनडे में दूसरी हैट-ट्रिक लेना। मेरे पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं।’’
ये संतोष प्रदान करने वाला प्रदर्शन है: कुलदीप
कुलदीप ने कहा, 'पिछले 10 महीने मेरे लिए बेहद मुश्किल थे। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद एक ऐसा समय आता है जब विकेट नहीं मिलते और आप अपनी गेंदबाजी के बारे में और ज्यादा सोचने लगते हैं, मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था, इसके बाद मैंने चार-पांच महीनों तक कड़ी मेहनत की और अच्छी गेंदबाजी की। यह काफी संतोष प्रदान करने वाला प्रदर्शन है।’
इस कारनामे से यह चाइनामैन गेंदबाज दो या अधिक हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गया है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तीन हैट-ट्रिक लेकर इस सूची में शीर्ष पर हैं।
पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के चमिंडा वास और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भी वनडे में दो-दो हैट्रिक ली हैं। भारत की तरफ से इस प्रारूप में चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप और मोहम्मद शमी ने हैट-ट्रिक ली है।
कुलदीप ने कहा, ‘‘पिच से बहुत अधिक टर्न नहीं मिल रहा था लेकिन हमने 380 से अधिक रन बनाये थे और हम जानते थे कि वे चुनौती पेश करेंगे। मैंने अपनी गति में केवल बदलाव किया। ’’
उन्होंने हैट्रिक गेंद के बारे में कहा, ‘‘मैं थोड़ा असमंजस की स्थिति में था कि किस तरह की गेंद करूं। मैंने रॉन्ग उन (गुगली) की और स्लिप में अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक रखा।’’