IND vs WI: कुलदीप यादव नया इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एक नया इतिहास रचते हुए मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2019 10:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देकुलदीप यादव वनडे में अपने 100 विकेट पूरे करने से महज 4 विकेट हैं दूरकुलदीप के पास वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने का मौकाअभी ये रिकॉर्ड 56 वनडे में ये कमाल करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव सीमित ओवरों की क्रिकेट में विराट कोहली का सबसे मारक हथियार बनकर उभरे हैं। भारत के लिए अपने डेब्यू के महज कुछ ही दिनों के अंदर ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको कायल बना दिया है। 

जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय युवा स्पिनर कुलदीप एक नया इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। 53 वनडे में 96 विकेट के साथ कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने से महज 4 विकेट दूर हैं। 

कुलदीप के पास नया इतिहास रचने का मौका

अगर कुलदीप बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं, तो ये कमाल करने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे। 

अभी भारत के लिए ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 56 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट हासिल किए हैं। शमी के बाद 57 मैचों में ये उपलब्धि हासिल कर जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजों में दूसरे और दुनिया में नौवें नंबर पर हैं।

दुनिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 48 वनडे मैचों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था।

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले टॉप-10 गेंदबाज

राशिद खान (अफगानिस्तान)-44 मैचमिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-52 मैचसकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)-53 मैचशेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड)-54 मैचमुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-54 मैचब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)-55 मैचट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-56 मैचमोहम्मद शमी (भारत)-56 मैचजसप्रीत बुमराह (भारत)-57 मैचइमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)-58 मैच

कुलदीप ने वेस्टइंडीज के इस दौरे पर अब तक दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं। तीसरे टी20 में एक विकेट लेने के बाद उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में 59 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसे भारत ने 59 रन से जीता था।

टॅग्स :कुलदीप यादवभारत Vs वेस्टइंडीजमोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या