कोलकाता, तीन नवंबर: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युवा ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह विकेटकीपिंग के लिए चुना गया है।
वहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के पहले मैच में डेब्यू कर सकते हैं जिनका नाम शनिवार को घोषित किये गये 12 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।
क्रुणाल हरफनमौला हार्दिक पंड्या के भाई है और वह इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें हालांकि अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। मैच की पूर्व संध्या पर क्रुणाल ने नेट पर बल्लेबाजी करते हुए लंबा समय बिताया। उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण की देखरेख में बायें हाथ से गेंदबाजी अभ्यास भी किया।
बीसीसीआई ने शनिवार शाम में जिन 12 खिलाड़ियों की सूची जारी की, उसमें क्रुणाल का नाम भी शामिल है। क्रुणाल ने पिछले तीन वर्षों से मुंबई इंडियन्स, बडौदा और भारत ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्पिन विभाग में कलाई के स्पिनरों युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव का साथ देंगे।
अंतिम 12 खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज खलील अहमद को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ चुना गया है लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी नेट पर लंबा समय बिताया। वह अभ्यास सत्र के लिए सबसे पहले पहुंचे और अंत तक रूके रहे।
भारतीय टीम इस प्रकार हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।