Ind vs WI: केदार जाधव को मिली चौथे-पांचवें वनडे के लिए टीम में जगह, न चुने जाने पर जताई थी नाराजगी

Kedar Jadhav: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे के लिए मिली भारतीय टीम में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 27, 2018 09:57 IST

Open in App

स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव को शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। इससे पहले गुरुवार को बाकी के तीन वनडे के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में जाधव को नहीं चुना गया था। 

इससे पहले, केदार जाधव ने घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में न चुने जाने पर स्पष्ट रूप से अपनी नाखुशी जताई थी। 46 वनडे खेल चुके 33 वर्षीय जाधव ने संकेत दिए थे कि वह ये जानने के लिए कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया, चयनकर्ताओं से बात कर सकते हैं।

जाधव ने कहा था, 'रिहैबिलिटेशन अच्छा था। अभी तक सबकुछ ठीक है। मैंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं। मुझे मैच के लिए फिट घोषित किया गया था, इसीलिए मैं यहां खेल रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता (कि क्यों नहीं चुना गया)। मुझे देखना होगा कि उन्होंने क्यों मुझे नहीं चुना।'

हालांकि इसके बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि चयन समिति जाधव के फिटनेस इतिहास से बहुत खुश नहीं थी और इसीलिए, उन्हें और समय देने का निर्णय किया।

प्रसाद ने कहा, 'हमने केदार को उनके फिटनेस इतिहास के लिए नहीं चुना। इससे पहले भी ऐसा हुआ है कि वे वापसी के बाद फिर से चोटिल हो गए हैं, इनमें से एक घटना पिछले महीने हुए एशिया कप की है।'

प्रसाद ने कहा, 'वास्तव में हम सोच रहे थे कि अगर इंडिया ए जीत जाती तो केदार को एक और मैच खेलने को मिलता, जो हमें उनकी मैच फिटनेस का आकलन करने में मदद करता। शायद हम उन्हें चौथे वनडे के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर सकते थे, क्योंकि देवधर ट्रॉफी का फाइनल शनिवार को है। खिलाड़ियों को ये समझने की जरूरत है कि टीम चुनते समय एक प्रक्रिया होती है, जिसका हमें पालन करना होता है।'

टॅग्स :केदार जाधवभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या