IND vs WI: विराट कोहली ने जोरदार अंदाज में मनाया इशांत शर्मा की पहली टेस्ट फिफ्टी का जश्न, देखें वीडियो

Ishant Sharma: इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ी, उन्होंने ये उपलब्धि 126वीं पारी में हासिल की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 1, 2019 10:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देइशांत शर्मा ने जमैका टेस्ट में के दूसरे दिन जड़ा अपना पहला टेस्ट अर्धशतकइशांत ने आठवें विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ की 112 रन की साझेदारीइशांत ने 126वीं टेस्ट पारी में जड़ा अपना पहला टेस्ट अर्धशतक

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जमैका टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को बैटिंग में कमाल किया और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया। ये इशांत के प्रथम श्रेणी करियर का भी सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। 

इशांत के अर्धशतक और हनुमा विहारी के शतक की मदद से भारत ने दूसरे दिन 264/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए पहली पारी में 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इशांत की हाफ सेंचुरी पर कोहली ने मनाया जोरदार जश्न

इशांत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी से सबको चौंका दिया। खुद कप्तान विराट कोहली भी इशांत की इस उपलब्धि पर ड्रेसिंग रूम से जोरदार अंदाज में जश्न मनाते नजर आए।

इशांत दूसरे दिन के पहले सेशन में जब बैटिंग के लिए उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 302/7 था। उन्होंने हनुमा विहारी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की, जो वेस्टइंडीज में भारत के लिए आठवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

इशांत ने 80 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए जबकि हनुमा विहारी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया और इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। 

हालांकि इशांत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियां खेलने के बाद पहला अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इशांत ने ये उपलब्धि अपनी 126वीं टेस्ट पारी में हासिल की। उनसे पहले भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने 71वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी। वर्ल्ड रिकॉर्ड 131वीं पारी में पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले जेम्स एंडरसन के नाम है।

पहले टेस्ट अर्धशतक के लिए सबसे ज्यादा पारियां

131 जेम्स एंडरसन126 इशांत शर्मा115 ग्लेन मैक्सवेल85 मुथैया मुरलीधरन77 जेसन गिलस्पी71 बिशन सिंह बेदी

भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की पहली टेस्ट हैट-ट्रिक की मदद से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ला दिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। बुमराह ने 9.1 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट झटके।

टॅग्स :इशांत शर्माविराट कोहलीहनुमा विहारीभारत Vs वेस्टइंडीजजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या