Ind vs WI: विंडीज के साथ टाई के बाद विराट कोहली ने खोला राज, बताया कब पलटा मैच का रुख

Ind vs WI, Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरा वनडे टाई होने के बाद दमदार बैटिंग के लिए वेस्टइंडीज टीम की तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 25, 2018 01:44 PM2018-10-25T13:44:51+5:302018-10-25T13:46:07+5:30

India vs West Indies: game nicely drifted in the last 7 overs, Says Virat Kohli on tie | Ind vs WI: विंडीज के साथ टाई के बाद विराट कोहली ने खोला राज, बताया कब पलटा मैच का रुख

विराट कोहली ने दूसरे वनडे के बाद की विंडीज टीम की तारीफ

googleNewsNext

विराट कोहली (157*) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप (123*) और शिमरोन हेटमायेर (94) की दमदार बैटिंग की बदौलत आखिरा गेंद तक चले मुकाबले को टाई करा लिया। बुधवार को खेले गए इस वनडे के दौरान कोहली अपना 37वां शतक ठोकते हुए सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

मैच के बाद कोहली ने अपनी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और साथ ही विंडीज टीम के शानदार खेल की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे अपनी पारी और उपलब्धियों पर गर्व है।'

कोहली ने इस टाई हुए मैच के बाद कहा, 'ये क्रिकेट का एक बेहतरीन खेल था, इसका हिस्सा बनना शानदार है। वेस्टइंडीज टीम को भी इसका श्रेय है, जिन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। खासतौर पर दूसरी पारी में जब वे तीन विकेट गंवाने के बावजूद विकेट पर डट गए। उन दोनों खिलाड़ियों (हेटमायेर और शाई होप ) के बीच शानदार साझेदारी हुई लेकिन जिस तरह से दोनों टीमें खेलीं ये बेहतरीन परिणाम रहा।' 

कोहली ने कुलदीप और चहल को भारत की मैच में वापसी कराने का श्रेय दिया और कहा, 'जब रन रेट 6 से नीचे गिर गया, तो मैंने सोचा कि अब वे मैच जीतने की स्थिति में हैं लेकिन कुलदीप ने मैच में हमारी वापसी कराई। चहल ने एक शानदार ओवर फेंका और शमी और उमेश ने शानदार वापसी की।' 

कोहली ने कहा, 'और मैच का रुख आखिरी सात ओवरों में तेजी से बदला, खासकर आखिरी 5-6 ओवर में। अंत में, हमने मैच में वापसी कर ली थी लेकिन तभी उमेश के जूते से लगकर गई एक बाउंड्री और रायुडू से कुछ दूरी से निकली बाउंड्री ने इसे बदल दिया। हम सभी को इस मैच का लुत्फ उठाना चाहिए।' 

इस मैच के टाई होने के बावजूद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में अब भी 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा वनडे 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। 

Open in app