IND Vs W 4th ODI: कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे, अब सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड पर नजर

कोहली दूसरे वनडे में ही भारतीय जमीन पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

By विनीत कुमार | Updated: October 30, 2018 13:58 IST

Open in App

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में विराट कोहली भले ही केवल 16 रन बनाकर आउट गये लेकिन इसके बावजूद वह एक और कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाब हो गये। कोहली ने सोमवार को मुंबई के ब्रोबोर्न स्टेडियम में खेले गये मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए भारत में वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।

कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा।  भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम भारतीय जमीन पर 160 वनडे पारियों में 6976 रन हैं।

कोहली दूसरे वनडे में ही भारतीय जमीन पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे साथ ही सचिन और धोनी के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।

बहरहाल, चौथे वनडे में अपनी पारी के दौरान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ को भी पीछे छोड़ा। विंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में कोहली के नाम अभी 4 मैचों में 420 रन हैं। इसमें तीन शतक हैं जो उन्होंने गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे में लगाये थे।

पुणे में तीसरे वनडे के दौरान कोहली लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे। साथ ही भारतीय जमीन पर कोहली का यह लगातार चौथा शतक भी था। यही नहीं, बतौर भारतीय कप्तान भी वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार कोहली का चौथा शतक था।

विंडीज के खिलाफ इस पूरी वनडे सीरीज कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आये हैं। विशाखापट्टनम में भी खेले गये दूसरे वनडे में कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस मैच में कोहली ने 129 गेंदों पर नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीएमएस धोनीसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या