IND vs WI: इस खास मुकाम को हासिल करने से महज 1 कदम दूर रह गए रोहित शर्मा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 7, 2019 07:13 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में पहले टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा एक खास मुकाम हासिल करने से महज 1 कदम दूर रह गए। रोहित अगर इस मैच में सिर्फ एक छक्का लगा लेते, तो वह अपना नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400+ सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बना लेते, लेकिन ऐसा ना हो सका। हालांकि रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में अभी और मौके भी हैं।

रोहित शर्मा अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 399 छक्के लगा चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 462 मुकाबलों में 534 छक्के लगाए। वहीं शाहिद अफरीदी ने 524 मैचों में 476 सिक्स पाकिस्तान के लिए ठोके थे। रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब क 352 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के-

534 - क्रिस गेल (462 मैच)476- शाहिद अफरीदी (524 मैच)399- रोहित शर्मा (352 मैच)398- ब्रैंडन मैकलम (432 मैच)359- एमएस धोनी (526 मैच)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिस गेलशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या