IND vs WI: भारत ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, इस मामले में रच डाला इतिहास

India vs West Indies, 3rd T20: इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 7, 2019 11:05 IST

Open in App

विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (नाबाद 65) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने गयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने किरोन पोलार्ड (58) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 32) की शानदार पारी की बदौलत भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का आसानी से 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम को ऋषभ पंत ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। पहले मैच में शनिवार को चार विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत ने रविवार को दूसरा मैच डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 रन से जीता था।

भारत, वेस्टइंडीज पर टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है। भारत ने साल 2018-19 के दौरान वेस्टइंडीज को लगातार 6 मैचों में मात दी है। वहीं पाकिस्तान (5) इस मामले में दूसरे स्थान पर है।

T20Is में वेस्टइंडीज पर लगातार जीत:6 भारत (2018-19)5 पाकिस्तान (2016-17)4 साउथ अफ्रीका (2008-10)4 श्रीलंका (2009-12)4 ऑस्ट्रेलिया (2010-12)4 पाकिस्तान (2017-18)

वेस्टइंडीज इस शिकस्त के साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक मैच गंवाने वाली टीम बन गई है। वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 58 टी20 मुकाबले हारे हैं। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश 57-57 मैच हार चुका है।

T20Is में सर्वाधिक हार:58 वेस्टइंडीज57 श्रीलंका/ बांग्लादेश56 न्यूजीलैंड54 ऑस्ट्रेलिया52 पाकिस्तान50 जिम्बाब्वे/ इंग्लैंड44 साउथ अफ्रीका41 भारत

ये भारत की टी20 क्रिकेट सीरीज में 3-0 से चौथी क्लीन स्वीप रही। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का भी इस फॉर्मेट में 3-0 से सफाया कर चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी बार 3-0 से हराया है।

भारत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप:

बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016बनाम श्रीलंका, 2017बनाम वेस्टइंडीज, 2018बनाम वेस्टइंडीज, 2019

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटी20विराट कोहलीऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या