India vs West Indies 3rd T20: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 184 रन बनाए। टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाल कर दिया। 27 बॉल पर फिफ्टी रन बनाए। यादव ने 31 गेंद में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 7 छक्का शामिल हैं।
वेंकटेश अय्यर ने जमकर साथ दिया। अय्यर ने 19 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 37 बॉल में 91 रन जोड़े। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। यादव अंतिम बॉल पर आउट हुए।
भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी की मदद से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 184 रन बनाये। यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में 65 रन की पारी खेली।
उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। ईशान किशन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाये। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, रोमारियो शेपर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वाल्श और डॉमिनिक ड्रेक्स ने एक एक विकेट झटके।
T20I में भारत द्वारा डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन:
86 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2022 *
80 बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
77 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2019
75 बनाम साउथ अफ्रीका ग्रोस आइलेट 2010
74 बनाम पाक अहमदाबाद 2012।