India vs West Indies 3rd T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

India vs West Indies 3rd T20: टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2022 19:40 IST

Open in App

कोलकाता में भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पिछले दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। तीन टी20 मैचों की इस शृंखला में अब तक भारत का एकतरफा दबदबा रहा है। सीरीज के आखिरी मैच में भी टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

अगर आज यह मुकाबला भी भारत जीत जाता है तो टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)की टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो जाएगी। रोहित शर्मा के नेतृ्तव वाली भारतीय क्रिकेट टीम अभी दूसरे पायदान पर है।

 

आखिरी मैच में भारतीय टीम में कोहली और पंत की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। जबकि गेंदबाजी में बदलाव किया गया है। तेज गेदबाज भुवनेश्वर और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। जबकि आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी बदलाव किया गया है। ब्रेंडन किंग की जगह शाई होप को जगह मिली है। इसके अलावा जेशन होल्डर, हेडन वाल्श को टीम में जगह मिली है। अकील होसेन और शेल्डन कोट्रेल को बाहर बिठाया गया है। 

भारतीय स्क्वायड

ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

वेस्ट इंडीज स्क्वायड

केल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (wk), रोवमैन पवेल, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रैक्स, फेबियन ऐलन, हेडन वॉल्श

टॅग्स :टीम इंडियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या