भारत-वेस्टइंडीज के बीच में 22 दिसंबर को कटक में तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी से साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (21) और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 57 रन बनाए। वहीं शाई होप ने 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
इसके बाद शिमरॉन हेटयमार और रोस्टन चेज के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। चेज 38, जबकि हेटयमार 37 रन बनाकर आउट हुए।
पूरन 64 गेंदों में 13 बाउंड्री की दद से 89 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पोलार्ड ने अकेले मोर्चा संभाला और आखिरी के ओवरों में तेजी दिखाते हुए पोलार्ड 51 बॉल में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन जड़े। मेजबान टीम की ओर से नवदीप सैनी को 2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 शिकार किए।
टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई। रोहित 63 गेंदों में 53, जबकि राहुल 89 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाए।
इसके बाद टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (7), ऋषभ पंत (7) और केदार जाधव (9) के रूप में लगातार विकेट गंवा दिए। भारत ने अपने 5 विकेट 228 रन पर गंवा दिए थे।
यहां से कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर एक बार फिर जान फूंक दी। कोहली ने और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39, जबकि शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 शिकार किए।
टीमें :
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुइस, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।