IND vs WI: कटक में कोहली का ये रिकॉर्ड बढ़ाएगा उनकी टेंशन, जानें क्यों है तीसरे वनडे में 'फ्लॉप' होने का खतरा

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी की कोशिशों में लगे हों, लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 21, 2019 12:36 PM2019-12-21T12:36:43+5:302019-12-21T12:57:48+5:30

India vs West Indies: 34 runs in 4 matches, Virat Kohli poor record at Cuttack will matter of worry for him in 3rd ODI | IND vs WI: कटक में कोहली का ये रिकॉर्ड बढ़ाएगा उनकी टेंशन, जानें क्यों है तीसरे वनडे में 'फ्लॉप' होने का खतरा

विराट कोहली विशाखापत्तनम वनडे में डक पर आउट हो गए थे

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली का रिकॉर्ड कटक के बारामती स्टेडियम में रहा है सबसे खराबकोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में 4 और 0 के स्कोर बनाए हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें इस सीरीज और साल के आखिरी मैच में अपनी छाप छोड़ने पर होगी। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे रविवार को कटक में खेलना है। 

लेकिन इस मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड उनके लिए चिंता का सबब बन सकता है। दरअसल, क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल और ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली का रिकॉर्ड कटक में बेहद खराब रहा है। कोहली इस सीरीज के पहले दो वनडे में 4 और 0 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में ये रिकॉर्ड उनकी टेंशन बढ़ाने वाला है।

कटक में नहीं चला है कोहली का बल्ला

कोहली ने कटक के बारामती स्टेडियम में कोहली ने 4 सीमित ओवरों के मैचों में 3, 22, 1, 8 के स्कोर के साथ 33 गेंदों में महज 34 रन ही बनाए हैं। ये कोहली का भारत के किसी भी मैदान में (जहां कम से कम 3 मैच खेले हों) सबसे खराब रिकॉर्ड है। 

कटक में खेले 4 मैचों में कोहली ने बनाए 34 रन

1.इंग्लैंड के खिलाफ 8 रन पर आउट: इस मैदान पर खेले गए आखिरी वनडे में, 19 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 5 गेंदों में आठ रन बनाए थे। कोहली ने इस मैच के तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स के खिलाफ दो चौके जड़कर शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही वोक्स की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स को कैच थमाकर आउट हो गए। एक समय भारत का स्कोर 25/3 था, लेकिन इसके बाद युवराज सिंह और धोनी ने दमदार साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई। 

2.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 रन पर रन आउट: कोहली ने इस मैदान पर 20 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया टी20 मैच नहीं खेला था। लेकिन उन्होंने यहां अपना एकमात्र टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 अक्टूबर 2015 को खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में कोहली 1 रन बनाकर रन आउट हो गए थे और भारतीय टीम महज 92 रन पर सिमट गई थी। दर्शकों के व्यवधान वाले उस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था। 

3.श्रीलंका के खिलाफ बनाए 22 रन: इस मैदान पर कोहली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंदों में 22 रन बनाए थे, जो उनका इस मैदान पर उच्चतम स्कोर है। उस मैच में धवन और रहाणे ने शतक लगाए थे।

4.वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 रन पर आउट: इस मैदान पर कोहली ने एक और वनडे मैच 29 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, लेकिन वह सातवें ओवर में ही केमार रोच की गेंद पर 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। रोहित शर्मा की 72 रन की पारी की मदद से भारत ने वह मैच एक विकेट से जीता था। 

भारत इस मैदान पर 2003 से कोई वनडे मैच नहीं हारा है, तब उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। 2013 में मैदान गीला होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला गया मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था।  

Open in app