India vs West Indies 2nd t20: रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सका।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 5, 2019 00:18 IST

Open in App

भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सका।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। धवन 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।

धवन के बाद कप्तान विराट कोहली (28) ने भी रोहित शर्मा का साथ निभाते हुए 48 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या (नाबाद 20) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 9) ने आखिरी ओवर में 20 रन जुटाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से ओशन थॉमस और शेल्डन कॉट्रेल को 2-2 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। आलम ये रहा कि महज 8 रन के स्कोर तक एविन लुईस (0) और सुनील नरेन (4) चलते बने। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन (19) और रॉवमैन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

पॉवेल 34 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरा उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके भी लगाए। वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना चुकी थी, इसी बीच खराब मौसम के चलते मैच रोक दिया गया। इसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका और भारत ने डीएलएस नियम के तहत मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या को 2, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 सफलता हाथ लगी।  

वेस्टइंडीज की खिलाफ भारत और पाकिस्तान ने अब तक सर्वाधिक 5-5 जीत लगातार दर्ज की है। पाकिस्तान ने ये कारनाम 2016-17 में किया था, जबकि भारत के पास इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ने का अभी मौका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में लगातार जीत:5 पाकिस्तान (2016-17)5 भारत (2018-19) *4 साउथ अफ्रीका (2008-10)4 श्रीलंका (2009-12)4 ऑस्ट्रेलिया (2010-12)4 पाकिस्तान (2017-18)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या