Ind vs WI, 2nd ODI Live Telecast: कितने बजे और किस चैनल पर देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे, जानें

भारत और वेस्टइंडीज के गयाना में पहले वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनों टीमों दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह से तैयार है।

By सुमित राय | Updated: August 11, 2019 09:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहला वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद वेस्टइंडीज और भारत की टीमें दूसरे मैच के लिए तैयार हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवर में खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी।

भारत और वेस्टइंडीज के गयाना में पहले वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनों टीमों दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से खिताब अपने नाम किया था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में रविवार यानि 11 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

किस चैनल पर होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। मैच का प्रसारण अंग्रेजी में सोनी टेन 1 एसडी और एचडी पर किया जाएगा, वहीं मैच का प्रसारण हिंदी में सोनी टेन 3 एसडी और एचडी चैनल पर किया जाएगा।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के सारे मैच ऑनलाइन सोनी लिव (SonyLIV) और जीओ टीवी (Jio TV) ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में सोनी का ऐप्लीकेशन होना जरूरी है। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स आप lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

भारत vs वेस्टइंडीज : वनडे रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे इंटरनेशनल मैचों में 128 बार आमने-सामने आ चुकी है। विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 60 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 62 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई हुआ है और चार मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और केमार रोच।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या