भारत-वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को खेला गया। वर्षा से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 59 रन से मात दी। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। संशोधित टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 42 ओवर में 210 रन पर ही सिमट गया।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे तीसरी गेंद पर धवन (2) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा (18) के साथ 74 रन की साझेदारी कर भारत को दबाव से निकाला।
तीसरे विकेट के रूप में ऋषभ पंत (20) आउट हुए, तो यहां से कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 125 रन की साझेदारी की। कप्तान कोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर का 42वां शतक रहा।
भारत की पारी के दौरान बारिश के चलते खेल रोका गया। जब टीम वापस खेलने लौटी, तो कुछ देर में ही अय्यर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 68 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। इनके अलावा केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने 16-16 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जिनके दम पर भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिले।
टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को 45 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। गेल महज 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही शाई होप (5) भी पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए इसी थे, बीच बारिश ने मैच को दूसरी बार रोका गया।
मुकाबला जब फिर से शुरू हुआ, तो वेस्टइंडीज को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। एविन लुइस और शिमरोन हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हेटमायर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लुइस ने निकोलस पूरन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था, लेकिन लुइस को आउट कर भारत ने मैच में वापसी कर ली। लुइस ने 80 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार ने 35वें ओवर में निकोलस पूरन (42) और रोस्टन चेस (18) को आउट कर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया। वेस्टइंडीज 179 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और वेस्टइंडीज 31 रन ही अपने खाते में और जोड़ सका। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2, जबकि रवींद्र जडेजा और खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।