Ind vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज से हिसाब किया चुकता, सीरीज में 1-1 से बराबरी

Ind vs WI, 2nd ODI: पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 18, 2019 21:16 IST

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 107 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। अंतिम मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाना है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 43.3 ओवर में 280 रन पर सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई। भारत की ओर से यह पहले विकेट के लिए छठी 200+ रन बनाने वाली जोड़ी रही।

केएल राहुल ने 104 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 102 रन बनाए। उनके आउट होने पर कप्तान विराट कोहली आए, लेकिन 'गोल्डन डक' का शिकार होकर वापस लौट गए।

यहां से रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 138 बॉल पर 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन ठोके।

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जुटाए। इस दौरान दो ओवरों में टीम इंडिया ने 10 बाउंड्री ठोकी। अय्यर ने लगातार चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 32 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53, जबकि पंत ने इतनी ही बाउंड्री की मदद से 39 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और कीरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिए।

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (30) और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लुईस के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर (4) और रोस्टन चेज (4) जल्द चलते बनने। वेस्टइंडीज 86 रन पर अपने 3 विकेट खो चुका था।

यहां से होप ने निकोलस पूरन के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। पूरन 47 गेंदों में 75, जबकि होप 85 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कुलदीप यादव ने इस बीच 33वें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटककर हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ वह वनडे में दो बार ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए। वेस्टइंडीज की टीम महज 43.3 ओवर में सिमट गई और भारत ने विशाल अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 3-3, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीकीरोन पोलार्डभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या