Ind vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज से हिसाब किया चुकता, सीरीज में 1-1 से बराबरी

LIVE

Ind vs WI, 2nd ODI: पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 18, 2019 21:16 IST2019-12-18T12:35:09+5:302019-12-18T21:16:34+5:30

India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Updates, Live Cricket Score Streaming Online | Ind vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज से हिसाब किया चुकता, सीरीज में 1-1 से बराबरी

भारत Vs वेस्टइंडीज लाइव अपडेट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 107 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। अंतिम मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाना है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 43.3 ओवर में 280 रन पर सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई। भारत की ओर से यह पहले विकेट के लिए छठी 200+ रन बनाने वाली जोड़ी रही।

केएल राहुल ने 104 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 102 रन बनाए। उनके आउट होने पर कप्तान विराट कोहली आए, लेकिन 'गोल्डन डक' का शिकार होकर वापस लौट गए।

यहां से रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 138 बॉल पर 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन ठोके।

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जुटाए। इस दौरान दो ओवरों में टीम इंडिया ने 10 बाउंड्री ठोकी। अय्यर ने लगातार चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 32 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53, जबकि पंत ने इतनी ही बाउंड्री की मदद से 39 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और कीरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिए।

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (30) और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लुईस के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर (4) और रोस्टन चेज (4) जल्द चलते बनने। वेस्टइंडीज 86 रन पर अपने 3 विकेट खो चुका था।

यहां से होप ने निकोलस पूरन के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। पूरन 47 गेंदों में 75, जबकि होप 85 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कुलदीप यादव ने इस बीच 33वें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटककर हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ वह वनडे में दो बार ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए। वेस्टइंडीज की टीम महज 43.3 ओवर में सिमट गई और भारत ने विशाल अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 3-3, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल।

LIVE

Get Latest Updates

18 Dec, 19 : 09:14 PM

भारत ने जीता मैच

टीम इंडिया ने ये मुकाबला 107 रन से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज में अब 1-1 की बराबरी हो चुकी है। निर्णायक मैच रविवार को खेला जाना है।

18 Dec, 19 : 09:02 PM

जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर भारत

भारत जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर रह गया है। वेस्टइंडीज ने 41.1 ओवर में 267 रन बना लिए हैं। यहां से सीरीज बराबरी पर आती दिख रही है।

18 Dec, 19 : 08:45 PM

13 ओवर बाकी

वेस्टइंडीज की पारी के 13 ओवर बाकी रह गए हैं। टीम को जीत के लिए यहां से 153 रन की दरकार है। भारत की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। WI 253/8 (37)

18 Dec, 19 : 08:36 PM

कुलदीप यादव बने दो बार हैट्रिक झटकने वाले पहले भारतीय

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में हैट्रिक झटककर तहलका मचा दिया। कुलदीप अब वनडे में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

18 Dec, 19 : 08:31 PM

कुलदीप यादव की हैट्रिक

मैच के 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने हैट्रिक झटककर भारत को जीत के करीब ला दिया है। WI 210/8 (33)

18 Dec, 19 : 08:26 PM

शमी ने झटके लगातार दो विकेट

मोहम्मद शमी ने अपने पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर पूरन, जबकि अगली गेंद पर पोलार्ड का विकेट झटका। हालांकि शमी हैट्रिक से चूक गए। भारत को पांचवीं सफलता हाथ लग चुकी है। 

18 Dec, 19 : 07:43 PM

25 ओवर बाकी

वेस्टइंडीज ने 25 ओवरों के खेल तक 3 विकेट के नकसान पर 145 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 243 रन की दरकार है।

18 Dec, 19 : 07:21 PM

होप का अर्धशतक

शाई होप ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज को 30 ओवरों में 290 रन की दरकार है। टीम इंडिया मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है। WI 98/3 (20.0)

18 Dec, 19 : 07:10 PM

जडेजा ने झटका

जडेजा ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ मेहमान टीम को तीसरा झटका लग चुका है। निकोलस पूरन नए बल्लेबाज। WI 86/3 (16) 

18 Dec, 19 : 06:57 PM

भारत को दूसरी सफलता

भारत को 13.1 ओवर में दूसरी सफलता हाथ लगी। रवींद्र जडेजा के ओवर में रन चुराने की कोशिश में हेटमायर आउट। वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लग चुका है। WI 73/2

18 Dec, 19 : 06:47 PM

भारत को पहली सफलता

टीम इंडिया को 10.6 ओवर में पहली सफलता हाथ लगी। ऊंचा शॉट खेलने की कोशिस में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एविन लुईस कैच आउट। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। WI 61/1 (11.0)

18 Dec, 19 : 06:41 PM

पहला पावरप्ले समाप्त

वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं। एविन लुईस और शाई होप 26-26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को ये साझेदारी जल्द तोड़नी होगी।

18 Dec, 19 : 06:12 PM

5 ओवर पूरे

दीपक चाहर अपने तीसरे ओवर में। दीपक चाहर अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर लुईस ने सिंगल निकाला। तीसरी बॉल पर होप ने शानदार चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 6 रन। WI 27/0 (5.0)

18 Dec, 19 : 06:04 PM

भारत को हर हाल में चाहिए जीत

भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में 1-0 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी थी। WI 16/0 (3.1)

18 Dec, 19 : 05:54 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और शाई होप मैदान में। दीपक चाहर की तीसरी गेंद पर केएल राहु ने आसान कैच ड्रॉप किया। WI 1/0 (1.0)

18 Dec, 19 : 05:17 PM

भारत ने बनाए 387 रन

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 387 रन बनाए हैं।

18 Dec, 19 : 05:17 PM

पंत आउट

छक्का लगाने की कोशिश में ऋषभ पंत कैच आउट। अगली ही बॉल पर अय्यर ने अपना चौथा लगातार अर्धशतक पूरा कर लिया है।

18 Dec, 19 : 05:04 PM

पंत का तूफान

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में करारा जवाब दिया है। उन्होंने 46 वें ओवर में 5 बाउंड्री जड़ी। पूरी खबर के लिए क्लिक करें...

18 Dec, 19 : 04:51 PM

आंकड़ों पर नजर:

साल दर साल रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च स्कोर:
2013: 209
2014: 264
2015: 150
2016: 171*
2017: 208*
2018: 162
2019: 159

18 Dec, 19 : 04:44 PM

रोहित शर्मा आउट

43.3 ओवर में रोहित शर्मा कैच आउट। रोहित ने 138 गेंदों में 159 रन की पारी खेली। उन्हें शेल्डन कॉट्रेल ने अपना शिकार बनाया। इसी के साथ भारत को तीसरा झटका लग चुका है। IND 292/3

18 Dec, 19 : 04:38 PM

रोहित शर्मा के 150 रन पूरे

रोहित शर्मा ने 154 रन बना लिए हैं। 133 गेंदों की इस पारी में उन्होंने अब तक 16 चौकों और 5 छक्के लगाए हैं। तीसरे विकेट के लिए अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। IND 283/2 (42.0)

18 Dec, 19 : 04:28 PM

10 ओवर शेष

भारतीय पारी के 10 ओवर बाकी रह गए हैं। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा फिलहाल 140 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 Dec, 19 : 04:19 PM

गोल्डन डक का शिकार हुए विराट कोहली

37.3 ओवर में किरोन पोलार्ड की स्लो गेंद को छेड़ने की कोशिश में विराट कोहली रोस्टन चेज के हाथों कैच आउट। इस गेंद में अतिरिक्त उछाल था, जो विराट के बल्ले के ऊपर लगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। IND 235/2 (38)

18 Dec, 19 : 04:13 PM

भारत को लगा पहला झटका

36.6 ओवर में भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 102 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आ चुके हैं। IND 227/1 (37.0)

18 Dec, 19 : 04:09 PM

राहुल ने भी ठोका शतक

केएल राहुल ने वनडे करियर का अपना तीसरा शतक 102 गेंदों में पूरा कर लिया है। भारत का इस वक्त प्रोजेक्टेड स्कोर 300 से ज्यादा का दिख रहा है। IND 221/0 (36.2)

18 Dec, 19 : 04:08 PM

आंकड़ों पर नजर:

कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक:
9 सचिन तेंदुलकर (1998)
7 सौरव गांगुली (2000)
7 डेविड वॉर्नर (2016)
7 रोहित शर्मा (2019)

18 Dec, 19 : 04:01 PM

छठी बार भारत की सलामी जोड़ी का कमाल, पहले विकेट के लिए जोड़े 200+ रन

रोहित शर्मा - केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। इसी के साथ ये भारत की ओर से वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज 200+ का आंकड़ा छूने वाली पांचवीं जोड़ी बन चुकी है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

18 Dec, 19 : 03:57 PM

रोहित शर्मा का शतक, भारत के 200 रन पूरे

रोहित शर्मा ने 107 गेंदों में अपना 28वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया है। भारत ने अगली ही गेंद पर 200 रन भी पूरे कर लिए हैं। ये भारत की ओर से छठी 200 से अधिक रन की सलामी जोड़ी है। IND 202/0 (34.0)

18 Dec, 19 : 03:24 PM

भारत के 150 रन पूरे

25.3 ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। टीम इंडिया फिलहाल -- के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। IND 152/0 (26.0)

18 Dec, 19 : 03:06 PM

रोहित का 43वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में अपना 43वां वनडे अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज के गेंदबाज अब तक सफलता पाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। IND 121/0 (22.0)

18 Dec, 19 : 02:42 PM

राहुल का अर्धशतक, भारत शतक की ओर

17 ओवर की समाप्ति तक केएल राहुल अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। टीम इंडिया ने बगैर किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज जल्द से जल्द विकेट की तलाश में।

18 Dec, 19 : 02:33 PM

अर्धशतक की ओर दोनों बल्लेबाज

रोहित शर्मा और केएल राहुल 14.4 ओवर में 40-40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की शुरुआत शानदार रही है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा। IND 82/0

18 Dec, 19 : 02:13 PM

भारत के 50 रन पूरे

9.4 ओवर में केएल राहुल ने शानदार छक्का लगाया। इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हो चुके हैं। सलामी जोड़ी पूरी तरह से रंग में नजर आ रही है। टीम 5.5 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। IND 55/0 (10.0)

18 Dec, 19 : 01:58 PM

6 ओवर पूरे

भारत ने पहले 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 9, जबकि राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

18 Dec, 19 : 01:51 PM

काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम, जानिए वजह

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम विशाखापत्तनम में बुधवार (18 दिसंबर) को दूसरे वनडे मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधे उतरी। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह...

18 Dec, 19 : 01:37 PM

मैच शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। शेल्डन कॉट्रेल की दूसरी डिलीवरी वाइड करार। पांचवीं बॉल पर रोहित ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। IND 4/0 (1)

18 Dec, 19 : 01:20 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल।

18 Dec, 19 : 01:12 PM

विंडीज में दो चेंज तो भारत ने किया एक बदलाव

इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने टीम में दो बदलाव किए हैं और टीम में सुनील अंबरीश की जगह एविन लुईस और हेडन वॉल्श जूनियर की जगह टीम में खैरी पियरे को मौका दिया गया है। खैरी पियरे इस मैच से वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद बताया कि टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।

18 Dec, 19 : 01:01 PM

विंडीज ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

18 Dec, 19 : 12:37 PM

वेस्टइंडीज 1-0 से है आगे

तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से आगे चल रही है। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी थी।

18 Dec, 19 : 12:35 PM

भारत और वेस्टइंडीज दूसरा वनडे आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दोपहर 1.30 से खेला जाएगा, जिसके लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

Open in app