IND vs WI: कुलदीप यादव बने दो बार हैट्रिक झटकने वाले पहले भारतीय

India vs West Indies, 2nd ODI: अपने 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने ये कारनामा किया। इसी के साथ वह वनडे में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 18, 2019 20:40 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में हैट्रिक झटककर तहलका मचा दिया। कुलदीप अब वनडे में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

अपने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने शाई होप को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद जेसन होल्डर (11) क्रीज से बाहर निकले और पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

कुलदीप हैट्रिक से एक कदम दूर थे और फैंस उनका लगातार उत्साह बढ़ाए जा रहे थे। अल्जारी जोसेफ विशाल लक्ष्य के दबाव में पहली ही बॉल पर जाधव को अपना कैच थमा बैठे और इसी के साथ कुलदीप ने हैट्रिक पूरी कर ली।

कुलदीप यादव एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज हैं। इस मामले में लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने करियर में तीन बार ये कारनामा किया है।

एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज-3 लसिथ मलिंगा2 वसीम अकरम2 शकलेन मुश्ताक2 चामिंडा वॉस2 ट्रेंट बोल्ट2 कुलदीप यादव

भारत की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यदाव चौथे गेंदबाज हैं। उनके अलावा चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ये कारनाम कर चुके हैं।

भारत के लिए वनडे में हैट्रिक-चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 1987कपिल देव बनाम श्रीलंका, कोलकाता 1991कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान, साउथम्प्टन2019कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 2019

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीकीरोन पोलार्डभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माकेएल राहुलऋषभ पंतश्रेयस अय्यरकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या