Ind vs WI, 2nd ODI: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, बना डाला अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 18, 2019 17:36 IST

Open in App

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 दिसंबर को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) में दूसरे वनडे मैच के दौरान 388 रनों की विशाल चुनौती रखी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

इसी के साथ भारत ने विशापत्तनम में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल 2005 में 356/9 का स्कोर खड़ा किया था।

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े। रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए।

इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए। अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली। पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे। विंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए। कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और केरन पोलार्ड के हिस्से एक-एक विकेट नहीं आया।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीकीरोन पोलार्डभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माकेएल राहुलऋषभ पंतश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या