India vs West Indies 2023: रोहित, कोहली, गिल, अश्विन और द्रविड़ ने 86 वर्षीय सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की, देखें वीडियो

India vs West Indies 2023: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात की वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘बारबाडोस में महान खिलाड़ी के साथ। टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक - सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2023 19:54 IST

Open in App
ठळक मुद्दे86 वर्षीय सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके हैं।रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल थे। वेस्टइंडीज का यह महान खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ था।

India vs West Indies 2023: वेस्टइंडीज के दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने यहां महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 12 जुलाई से डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में दो टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात की वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘बारबाडोस में महान खिलाड़ी के साथ। टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक - सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की।’ क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार 86 वर्षीय सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके हैं।

सोबर्स से मुलाकात करने वालों में रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल थे। वेस्टइंडीज का यह महान खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ था। बल्कि कोहली को 2020 में ‘दशक के पुरुष क्रिकेटर’ के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

इस मुलाकात के दौरान द्रविड़ ने गिल को मिलवाते हुए ‘हमारे सबसे युवा शानदार बल्लेबाजों में से एक’ कहा। भारतीय टीम हाल में ‘द ओवल’ में आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने की निराशा के बाद अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से करेगी। भारतीय टीम के डोमिनिका के लिए रवाना होने से पहले स्थानीय टीम से अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटीम इंडियारविचंद्रन अश्विनराहुल द्रविड़विराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या