Ind vs WI, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर बनाए 185 रन

Ind vs WI, 1st Test, Day 3 Live Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के लाइव अपडेट्स...

By सुमित राय | Updated: August 25, 2019 02:15 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे। भारत की ओर से विराट कोहली 51 रन और अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में मिली 75 रनों के बढ़त के आधार पर अब कुल 260 रनों की लीड हासिल कर ली है।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को 297 रनों पर रोक दिया था। भारत की ओर से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 81 और रवींद्र जडेजा ने 58 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने ईशांत शर्मा (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहली पारी में 222 रनों पर रोक दिया था।

विंडीज को 222 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को कोई क्षति नहीं होने दी और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दोनों ने अब तब चौथे विकेट के लिए 104 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, मिगेल कमिंस, शामार ब्रूक्स, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या