India vs West Indies 1st Test Day 2: डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी, 104 गेंद में चौके के साथ अर्धशतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित की अर्धशतकीय पारी, 106 गेंद में फिफ्टी

India vs West Indies 1st Test Day 2: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 106 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 13, 2023 20:44 IST

Open in App
ठळक मुद्दे7 चौके की मदद से 104 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। जयसवाल और रोहित शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। आर अश्विन ने 60 रन देकर पांच विकेट झटके।

India vs West Indies 1st Test Day 2: यशस्वी जयसवाल ने पहले टेस्ट में धमाका कर दिया। डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बना लिए हैं। 7 चौके की मदद से 104 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। जयसवाल और रोहित शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने बिना विकेट खोए 119 रन बना लिया है। रोहित ने 106 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

टीम इंडिया डोमिनिका के विंडसर पार्क में चल रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 150 रन पर आउट कर दिया। इससे पहले, आर अश्विन ने पांच विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। अश्विन ने 60 रन देकर पांच विकेट झटके। भारत के लिए वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 24 रन पर तीन विकेट लिये।

तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। अश्विन ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किये। वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है।

वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण कर रहे एलिक अथानेज ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। वह हालांकि अर्धशतक से चूक गये। वह 47 रन बनाकर अश्विन का पारी के चौथे शिकार बने। अश्विन ने वारिकन को आउट कर पांचवां विकेट हासिल किया। अश्विन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 मैच और 351 पारी में 702 विकेट हो गये है जिसमें से उन्होंने 479 विकेट टेस्ट में चटकाये है।

टॅग्स :रोहित शर्मायशस्वी जायसवालवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या