भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 203 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से ऋषभ पंत 20 रन और रवींद्र जडेजा तीन बनाकर खेल रहे थे।
दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहत खराब रही और टीम ने 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। केमार रोच ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (5) और आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (2) को आउट कर टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके दिए।
दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली (9) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 8वें ओवर में शैनन गेब्रियल के शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल (44) और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला, लेकिन 93 के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज ने राहुल को आउट कर दिया। 100 रन के पहले ही चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा।
हनुमा विहारी को केमार रोच ने आउट किया, जबकि रहाणे शैनन गैब्रियल के शिकार बने। विहारी ने 32 रनों की पारी खेली, जबकि रहाणे 163 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। शैनन गैब्रियल को भी दो विकेट मिले।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, मिगेल कमिंस, शामार ब्रूक्स, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।