India vs WI, 1st T20: रवि बिश्नोई ने किया इंटरनेशनल डेब्यू, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

By विनीत कुमार | Published: February 16, 2022 6:42 PM

Open in App

कोलकाता: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टंडीज के खिलाफ आज से शुरू हो रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सभी मैच कोलकाता के इडन गार्डन में होंगे।

रवि बिश्नोई ने किया डेब्यू

आईपीएल में 23 मैच खेल चुके रवि बिश्नोई आज के मैच के बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। बिश्नोई को युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी। 

आज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरेन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरल।

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 18 फरवरी को और तीसरा 20 फरवरी को कोलकाता में ही खेला जाएगा। इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से विजयी रहा था।

बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर होने के कारण ऋषभ पंत को तीन टी 20 आई के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। इन सभी के बीच निगाहें विराट कोहली पर भी होंगी जो इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने के भी करीब हैं। विराट इस मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज से सिर्फ 73 रन पीछे हैं।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजटी20युजवेंद्र चहलरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या