IND vs WI, 1st ODI: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies 1st ODI: भारत ने 2006/07 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी इस प्रकार की सीरीज नहीं हारी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 15, 2019 13:13 IST

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में 15 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

भारत ने 2006/07 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी इस प्रकार की सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान 5 बार वेस्टइंडीज ने भार का दौरा किया है, जबकि 4 बार भारत ने विपक्षी टीम को उसी की धरती पर मात दी है। अब टीम इंडिया की नजर इस टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम करने पर है।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या