IND-W vs SL-W: श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, पहलगाम हमले के पीड़ितों को दिया सम्मान

IND-W vs SL-W: महिला त्रिकोणीय श्रृंखला 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारत महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में बारिश के कारण खेल को 39 ओवर प्रति पारी तक सीमित कर दिया गया है.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2025 13:24 IST

Open in App

IND-W vs SL-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताते हुए रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे।

कश्मीर घाटी के इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है।

दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीसरी टीम है। बारिश के कारण तीन घंटे की देरी से शुरू हुए इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। मैच को 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया है।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाक्रिकेटटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या