Ind vs SL, 3rd T20: पुणे का यह रिकॉर्ड बढ़ा सकता है टीम इंडिया की टेंशन, सीरीज जीतने के लिए हर हाल में चाहिए जीत

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच भारतीय टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है।

By सुमित राय | Updated: January 9, 2020 18:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।भारतीय टीम तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पुणे में खेले जाने वाले तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

हालांकि भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। जो भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है।

टीम इंडिया ने पुणे में खेले सिर्फ दो मैच

भारतीय टीम ने पुणे के इस ग्राउंड पर अब तक सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में हार और एक में जीत मिली है। भारत ने 20 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी थी, जबकि 9 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पुणे में श्रीलंका ने दी थी भारत को मात

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेले पिछले 10 मैचों (रद्द हुए मैच शामिल नहीं) में से 9 में जीत हासिल की है और एक मैचों में हार मिली है, जब श्रीलंका ने पुणे में ही हराया था।

टीम इंडिया को मिली थी बड़ी हार

2016 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारतीय टीम को 18.5 ओवर में 101 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

नहीं चला था कोई बल्लेबाज

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए थे, जिन्होंने 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सुरेश रैना ने 20 और युवराज सिंह ने 10 रनों की पारी खेली थी, जबकि कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया था।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या