केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) से मिली शानदार शुरुआत और फिर आक्रामक गेंदबाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। 202 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी थी, वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया, जो 5 साल बार भारतीय टीम के प्लेइंग हिस्सा बने। इसके अलावा टीम इंडिया में शिवम दुबे की जगह मनीष पाण्डेय और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, लक्षण संदकाना, वानिंडु हसारंगा और लहिरु कुमारा।