IND vs SL, 3rd T20: पुणे में छाए रहेंगे बादल, क्या बारिश डालेगी मैच पर असर, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

India vs Sri Lanka, 3rd T20, Weather forecast: भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 10:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच पुणे में खेला जाएगापुणे में शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंदौर में खेला गया दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है और उसकी नजरें अब तीसरा मैच जीतते हुए श्रीलंका के खिलाफ एक और सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। 

गुवाहाटी में खेला गया इस सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश में धुल गया था। इस वजह से अब हर मैच में फैंस की नजरें आसमान की तरफ टिकी रहती है और वह मौसम का हाल जानना चाहते हैं। पुणे में शुक्रवार को बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना काफी कम है।

शुक्रवार को कैसा रहेगा पुणे का मौसम

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया, शुक्रवार को दोपहर में पुणे में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। यहां अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री रहने का अनुमान है, जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम की पिच के बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की संभावना है। वहीं अगर इस मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक यहां खेले गए दो टी20 मैचों में से एक में जीत हासिल की है और एक मैच गंवाया है। 

भारत ने पुणे में दिसंबर 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था जबकि इसी मैदान पर 9 फरवरी 2016 में उसे श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी। ये पिछले 10 टी20 मैचों में (द्विपक्षीय सीरीज) में श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया की एकमात्र हार है।  

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या